TNP DESK-बिहार में एनडीए गठबंधन के सीट बंटवारे के बाद घमासान मचा हुआ है . भाजपा द्वारा टिकट की घोषणा किये जाने के साथ ही पार्टी में बगावत के सुर उठने लगे हैं. भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री धर्मेंद्र कुमार उर्फ अबोध साह ने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है.
उन्होंने पोस्ट कर लिखा कि मैं धर्मेंद्र कुमार उर्फ बोध शाह प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा भाजपा में अपने पदों और जिम्मेदारियां से इस्तीफा देता हूं. आज के बाद मेरा भारतीय जनता पार्टी से कोई संबंध नहीं है.

Recent Comments