पटना (PATNA) : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए में लंबे समय से चल रही सीट बंटवारे की रस्साकशी आखिरकार खत्म हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई अहम बैठक में सीटों का अंतिम फॉर्मूला तय कर लिया गया. इस बैठक में बीजेपी, जेडीयू, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हम पार्टी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के शीर्ष नेता मौजूद रहे.
बैठक के बाद बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि एनडीए में अब सीटों का तालमेल पूरी तरह तय हो गया है. फॉर्मूले के अनुसार-
बीजेपी 101 सीटों पर,
जेडीयू 101 सीटों पर,
एलजेपी (रामविलास) 29 सीटों पर,
हम पार्टी 6 सीटों पर,
और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
तावड़े ने इसे एनडीए की एकजुटता और बिहार के विकास के लिए मजबूत गठबंधन का प्रतीक बताया.
बैठक के बाद नेताओं ने कहा कि अब गठबंधन एकजुट होकर तेज गति से चुनावी मैदान में उतरेगा. बिहार में एनडीए अब पूर्ण चुनावी मोड में आ चुका है.

Recent Comments