Bihar News : सहरसा जिले से शनिवार को बड़ी खबर सामने आई है. जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के कचरा मध्य विद्यालय में पढ़ने वाले तीसरी कक्षा के एक छात्र को दो शिक्षकों ने बुरी तरह पीट दिया. पिटाई के दौरान छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने तत्काल उसे सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है.  

माँ ने बताया शिक्षकों ने बेटे को पीटा 

घटना के बारे में जानकारी देते हुए घायल छात्र की मां पूजा देवी ने बताया कि उनका बेटा पढ़ाई के लिए स्कूल गया था. वहां खेलने को लेकर दो शिक्षक आलोक सिंह और पप्पू साह ने डंडों से उसकी पिटाई कर दी. इससे विद्यार्थी के सिर, गाल और आंख में चोट आई और सूजन हो गई.  

पिटाई के बाद शिक्षक ने लगाया डेटॉल 

मां के अनुसार, पिटाई के बाद शिक्षकों ने प्राथमिक उपचार के लिए डिटोल लगाया. परिवार को घटना की सूचना स्कूल के अन्य विद्यार्थियों ने दोपहर 12 बजे दी. इसके बाद परिजन उसे पहले नजदीकी पीएचसी लेकर गए, जहां डॉक्टर्स ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. 

छात्र ने बताया आपबीती 

घायल छात्र ने बताया, "मैं तीसरी कक्षा में पढ़ता हूं. आलोक सर और संजय सर ने मिलकर मुझे पीटा, मेरी गलती सिर्फ इतनी थी कि मैं पढ़ाई के बजाय खेल रहा था."  स्थानीय लोगों ने इस घटना पर नाराज़गी जताई है और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.