पटना(PATNA): बिहार की राजनीती की जब भी बात होगी वह बाहुबली सांसद सहाबुद्दीन के बिना अधूरी सी लगेगी.अब फिर से विधानसभा चुनाव में सहाबुद्दीन का नाम गूंजा है.रघुनाथपुर सीट पर सहाबुद्दीन के बेटे ओसामा साहब को RJD ने टिकट दे दिया.सबसे बड़ी बात की इस सीट पर मौजूदा विधायक हरिशंकर यादव ने समर्थन किया है.जिसके बाद अब चर्चा शुरू हो गयी की सहाबुद्दीन का जलवा अभी भी इस इलाके के कायम है.वह भले दुनिया में नहीं है लेकिन उनका काम और नाम का सिक्का अभी चल रहा है.तभी तो जैसे ही ओसामा ने चुनाव लड़ने की इक्षा जाहिर की तो सीटिंग विधायक ने खुद नाम का प्रस्ताव लालू यादव के पास भेज दिया.

कुछ दिन पहले तेजस्वी ओसामा की मुलाकात में हुआ था तय 

बता दे कि सहाबुद्दीन की पत्नी हिना साहिब और ओसामा की मुलाकात बीते दिनों तेजस्वी यादव से हुई थी.इस दौरान ही उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़की की बात कहि थी.लेकिन इस जगह राजद के पास सबसे बड़ी चुनौती यह थी की जिस सीट पर ओसामा बात कर रहे है वहां पहले से राजद का विधायक है.

सिटिंग विधायक ने किया समर्थन 

लेकिन खुद सीटिंग विधायक हरिशनकर यादव ने ओसामा का समर्थन कर चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया.जिसके बाद तेजस्वी यादव ने रघुनाथपुर सीट पर राजद से ओसामा को टिकट दे दिया.अभी सीट बटवारे पर चर्चा चल रही है लेकिन ओसामा को देर रात सेम्बल देते हुए.जीत का आशीर्वाद भी लालू और तेजस्वी ने दिया है.

MY समीकरण पर लालू का ध्यान 
बता दे कि इस सीट पर मुसलिम और यादव यानी MY समीकरण चलता है.ख़ास बात की इस इलाके में अभी भी सहाबुद्दीन का दबदबा है.दुनिया से चले जान क बाद भी सांसद का नाम लोगों के जुबान पर है.एक पक्ष के लिए वह अपराधी और बाहुबली था तो दूसरे बड़े तबके के लिए मसीहा से कम नहीं.यही वजह है उनके नहीं रहने के बाद भी ओसामा को लोग प्यार देते है.

इन्हे भी मिला टिकट 

ओसामा के साथ राजद ने इन 20 उम्मीदवार को आज सिम्बल दे दिया है गौरतलब है कि कल भी लालू यादव ने 6 उम्मीदवारों को सिम्बल दिया था.

राघोपुर -तेजस्वी यादव 
महुआ -मुकेश रौशन 
मोरवा -रणविजय साहू 
हिलसा -शक्ति यादव 
शेखपुरा -विजय सम्राट 
गरखा -सुरेन्द्र राम 
मधेपुरा -चंद्रशेखर 
अलौली -रामवृक्ष सदा 
फतुहा-रामानन्द यादव 
उजियारपुर -आलोक मेहता 
सोनपुर -रामानुज यादव 
बख्तियारपुर -अनिरुद्ध यादव 
बेला गंज -विश्वनाथ यादव 
इस्लामपुर -राकेश रौशन 
काँटी -इस्माइल मंसूरी 
समस्तीपुर -अख्तरल इस्लाम साहीन 
पारु -शंकर यादव 
सिवान सदर -अवध बिहारी चौधरी 
हाजीपुर -देवकुमार चौरसिया 
रघुनाथ पुर -मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा साहब