टीएनपी डेस्क: लंदन मेट्रो में सुबह-सुबह जब लड़के और लड़कियां अंडरवियर पहन कर पहुंचे तो जिसने देखा वह हक्का-बक्का रह गया. लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर इन लोगों को क्या हो गया. आपको बता दे कि लंदन में अभी टेंपरेचर माइनस में चल रहा है. इस बीच लोग शरीर में ऊपर तो पूरे कपड़े पहने थे, लेकिन पजामा और पेंट की जगह सिर्फ अंडरवियर पहनकर मेट्रो में पहुंचे थे अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि लोग अंडरवियर पहनकर मेट्रो में सफर करने लगे। तो आईए जानते हैं पूरा मामला 

'नो ट्राउजर्स ट्यूब राइड' इवेंट

आपको बता दे कि लंदन में मेट्रो को ट्यूब कहा जाता है और रविवार को लंदन के लोग लंदन 'नो ट्राउजर्स ट्यूब राइड' डे मना रहे थे. यानी कि ऐसा दिन जब लोग बिना पजामा और पैंट पहने रहेंगे. ."इसका मुख्य उद्देश्य आनंद और ख़ुशमुना पल क्रिएट करना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी 2022 में इस अभियान की शुरुआत की गई थी. उस वक्त यह अभियान केवल सात लोगों के साथ शुरू हुआ था. लेकिन अब इसका क्रेज इतना फैल गया कि इस साल इस अभियान में सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया कई लोगों ने सेल्फी और फोटो खींचकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी पोस्ट किया. इस अभियान में काफी लोगों ने हिस्सा  लिया जिसमें की महिलाएं और लड़कियां भी शामिल थी. लेकिन जिन लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं थी वे काफ़ी शॉक थे.