हजारीबाग (HAZARIBAGH) : हजारीबाग से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बाइक सवार पति-पत्नी पर कंटेनर पलट गया, जिससे दोनों की घटनास्थपर पर ही दबने से मौत हो गई. बताया जा रहा कि कंटेनर के नीचे करीब तीन घंटे तक दोनों का शव पड़ा रहा. सूचना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं पुलिस की ओर से कंटेनर उठाने के लिए क्रेन को बुलाया गया. बाइक सवार दोनों पति-पत्नी के शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए हैं, जिससे पहचान कराने में परेशानी हो रही है. बताया जा रहा कि घटना हजारीबाग के बरकट्ठा में सोमवार की सुबह करीब 10 बजे की है.