भागलपुर(BHAGALPUR):बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए के भीतर जारी घमासान अब खुलकर सामने आने लगा है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को बड़ा झटका लगा है.भागलपुर से जदयू सांसद अजय मंडल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.उन्होंने अपना त्यागपत्र सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजा है.

पढ़ें अजय मंडल ने पत्र में क्या लिखा है

अजय मंडल ने पत्र में लिखा है कि उन्हें लंबे समय से पार्टी में दरकिनार किया जा रहा था और संगठन में उनकी कोई राय नहीं ली जा रही थी. उन्होंने आरोप लगाया कि भागलपुर क्षेत्र में विधानसभा सीटों को लेकर पार्टी ने उनसे कोई परामर्श नहीं किया, जबकि वे लगातार दो बार इसी क्षेत्र से सांसद चुने गए है.

जदयू के लिए चुनावी मौसम में बड़ा राजनीतिक झटका

अजय मंडल के इस्तीफे को जदयू के लिए चुनावी मौसम में बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है.एनडीए के अंदर पहले से सीट बंटवारे को लेकर मतभेद चल रहे है, वहीं अब सांसद के इस्तीफे से जदयू की स्थिति और मुश्किल हो सकती है.सूत्रों के मुताबिक, अजय मंडल जल्द ही किसी नए राजनीतिक विकल्प की घोषणा कर सकते है.