टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : जम्मू-कश्मीर के रामबन से दुखद खबर आई है, जहां बैटरी चश्मा के पास सेना का एक वाहन 700 फीट गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में तीन जवान शहीद हो गए है. मौके पर बचाव अभियान जारी है.
घटना को लेकर बताया जा रहा कि सेना का काफिला उधमपुर से श्रीनगर जा रहा था तभी काफिले का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया. रामबन में बैटरी चश्मा के पास सेना का वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर 700 मीटर गहरी खाई में गिर गया. घटना के वक्त वाहन में कितने लोग सवार थे, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है. लेकिन मौके से तीन जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं.
घटना की सूचना मिलते ही सिविल पुलिस और रामबन क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और मौके पर बचाव अभियान शुरू कर दिया. वाहन में चालक और जवान सवार थे. मौके से तीन जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं. मृतक जवानों की पहचान अमित कुमार, सुजीत कुमार और मन बहादुर के रूप में हुई है. घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है. सेना, पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य कर रहे हैं. दुर्घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
Recent Comments