TNP DESK- हजारीबाग में एसीबी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB ) ने  चौपारण सामुदायिक अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सतीश को चार हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार चिकित्सा प्रभारी ममता वाहन का बिल पास कराने के एवज में घूस मांग रहे थे. इसके बाद शिकायतकर्ता उज्जवल कुमार सिन्हा ने हजारीबाग एसपी को इस संबंध में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी. जब मामले की जांच गई तो आरोप सही पाया गया. फिर ACB टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई और डॉ. सतीश कुमार को घूस लेते हुए रंगे हाथपकड़ लिया. फिलहाल ACB की टीम चिकित्सा प्रभारी को अपने साथ लेकर गई है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी .