नालंदा(NALANDA): नालंदा जिले के राजगीर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है.जहा राजगीर थाना परिसर स्थित वैरक में मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे डायल 112 में कार्यरत एएसआई सुमन तिर्की ने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी जब तक कुछ समझ पाते, तब तक सुमन तिर्की की मौत हो चुकी थी.

पुलिस महकमे में हडकंप 

सूचना मिलते ही राजगीर डीएसपी सुनील कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. डीएसपी ने बताया कि मृतक एएसआई सुमन तिर्की पिछले लगभग एक वर्ष से राजगीर में डायल 112 पर तैनात थे. वे झारखंड राज्य के गुमला जिले के धधरा थाना क्षेत्र स्थित बिहार भटोली गांव के निवासी थे.

पढ़े क्या है आत्महत्या की वजह

प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि एएसआई सुमन तिर्की कुछ पारिवारिक तनावों और व्यक्तिगत उलझनों से गुजर रहे थे, जिसके चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया.हालांकि पुलिस ने कहा है कि आत्महत्या के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है.घटना के बाद पूरे थाना परिसर में शोक और सन्नाटा छा गया.सहकर्मियों ने बताया कि सुमन तिर्की व्यवहार में शांत और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे. किसी को भी अंदाजा नहीं था कि वे इतना बड़ा कदम उठा लेंगे.

मामले की जांच में जुटी है पुलिस

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉडल अस्पताल, बिहार शरीफ भेज दिया गया है.पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और मामले की विस्तृत जांच में जुट गई है. राजगीर जैसे शांत शहर में इस घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है, वहीं विभागीय अधिकारी मामले की हर पहलू से जांच कर रहे हैं ताकि आत्महत्या की असली वजह का खुलासा हो सके.