पटना(PATNA): विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान फतुहा विधानसभा क्षेत्र (निर्वाचन क्षेत्र संख्या 185) से बड़ी खबर सामने आई है. यहां के बूथ संख्या 165 और 166 पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया.

 मंदिर की जमीन विवाद को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध

जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने मंदिर की जमीन को लेकर चल रहे विवाद के विरोध में मतदान नहीं करने का निर्णय लिया. सुबह से ही इन बूथों पर ग्रामीणों ने नारेबाजी की और प्रशासन से नाराजगी जताई.ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर की जमीन पर कब्जे और विवाद को लेकर कई बार प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. इसी के विरोध में आज उन्होंने “नो वोट” का आह्वान किया.

अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे शांतिपूर्वक मतदान करें

वोट बहिष्कार की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और चुनाव आयोग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझाने और मतदान शुरू कराने के प्रयास जारी है. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे शांतिपूर्वक मतदान करें और अपनी समस्याओं को लोकतांत्रिक तरीके से सामने रखें.