टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पश्चिम बंगाल में 48 लाख कैश के साथ पकड़े गए तीनों विधायक की जमानत अर्जी पर जस्टिस तीर्थाकर घोष की बेंच में सोमवार यानी 8 अगस्त को सुनवाई होगी. आपको बता दें कि कैश बरामदगी मामले में कोलकाता हाइकोर्ट के जस्टिस तीर्थाकर घोष के बेंच में जमानत अर्जी दाखिल की गयी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है और सुनवाई की तारीख 8 अगस्त मुकर्रर की गई है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, 30 जुलाई 2022 को कोलकाता की हावड़ा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगाड़ी को 48 लाख रुपये की नकदी के साथ पकड़ा था. जिसके बाद से ही तीनों विधायक पुलिस की हिरासत में हैं.
ये भी देखें:
ईडी ने पंकज मिश्रा के करीबी बच्चू यादव को किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए विधायकों ने पुलिस को बताया है कि वो विश्व आदिवासी दिवस के लिए साड़ियां खरीदने आए थे. कोलकाता पुलिस ने चारों विधायक के अलावा एक ड्राइवर और एक अन्य को गिरफ्तार किया है.

Recent Comments