रांची (RANCHI) : रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में दो गुटों में झड़प हो गई. इस झड़प में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. पुलिस की तत्परता से एक बड़ी घटना टली है. मामले की जानकारी मिलते ही डोरंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची उसके बाद अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी गयी. हटिया DSP और ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल खुद मौके पर कैंप कर रहे है. एसपी ने बताया कि रूम खाली करने को लेकर विवाद शुरू हु था, फ़िलहाल किसी तरह की कोई बात नहीं है. पूरी तरह से मामला शांत करा दिया गया है.

रिपोर्ट-समीर