धनबाद (DHANBAD): रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने ऑपरेशन WILEP के तहत शुक्रवार तड़के एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने योग नगरी ऋषिकेश–हावड़ा दून एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13010) के महिला कोच से 78 जीवित कछुए बरामद किए, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 7.8 लाख रुपये बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त धनबाद के निर्देश पर गठित RPF की विशेष टास्क टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दून एक्सप्रेस के महिला कोच में भारी मात्रा में वन्यजीवों की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर टीम प्लेटफॉर्म संख्या 02 पर पहुंची और ट्रेन के आगमन पर महिला कोच की सघन तलाशी ली.

तलाशी के दौरान सीटों के नीचे से कपड़े के छह लावारिस थैले बरामद किए गए. जब टीम ने आसपास की महिला यात्रियों से पूछताछ की, तो किसी ने भी उन थैलों पर दावा नहीं किया. संदेह होने पर जब थैले खोले गए, तो उनमें जूट के बोरे में बंद 78 जीवित इंडियन फ्लैपशेल (Lissemys punctata) प्रजाति के कछुए मिले.

RPF ने सभी कछुओं को जब्त कर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई शुरू की और तत्काल वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बरामद कछुओं को वन क्षेत्र पदाधिकारी धनबाद के हवाले कर दिया गया.

RPF अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि यह सफल अभियान वन्यजीव तस्करी पर अंकुश लगाने की दिशा में एक अहम कदम है.

रिपोर्ट: नीरज कुमार