टीएनपी डेस्क (TNP DESK): दिवाली का पांच दिवसीय पर्व जल्द ही धनतेरस से आरंभ होने वाला है. इस शुभ दिन पर लोग माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर की कृपा पाने के लिए सोना, चांदी, बर्तन और झाड़ू जैसी वस्तुएं खरीदते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, झाड़ू को लक्ष्मी जी का प्रतीक माना गया है, क्योंकि यह घर से नकारात्मक ऊर्जा और दरिद्रता को दूर करती है. हालांकि, झाड़ू खरीदते समय कुछ छोटी-छोटी गलतियां करने से मां लक्ष्मी अप्रसन्न भी हो सकती हैं.
धनतेरस पर झाड़ू खरीदने से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
1. झाड़ू पर पैर न लगाएं:
धनतेरस पर खरीदी गई झाड़ू को कभी अपमानित न करें. गलती से भी उस पर पैर लगाना अशुभ माना जाता है और इससे मां लक्ष्मी की कृपा कम हो सकती है.
2. सफेद धागा अवश्य बांधें:
नई झाड़ू को घर लाने से पहले उसके हैंडल पर सफेद धागा बांधना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से लक्ष्मी जी का आशीर्वाद स्थायी रूप से घर में बना रहता है.
3. जोड़े में खरीदें झाड़ू:
शास्त्रों के अनुसार, धनतेरस पर झाड़ू दो या चार की संख्या में खरीदना शुभ होता है. इसे समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना गया है.
4. झाड़ू को ढककर रखें:
नई झाड़ू को कभी खुला न छोड़ें. इसे हमेशा ढककर और सुरक्षित स्थान पर रखें, नहीं तो घर में विवाद या असंतोष का वातावरण बन सकता है.
5. पुरानी झाड़ू का उचित निपटान करें:
जब आप नई झाड़ू घर लाएं, तो पुरानी झाड़ू को तुरंत फेंकें नहीं. सूर्यास्त के बाद उसकी हल्की पूजा करें, उस पर काला धागा बांधकर किसी साफ स्थान पर रख दें. ध्यान रखें कि उसे न तो बिस्तर के नीचे रखें और न ही रसोई के पास.
धनतेरस पर इन सरल सावधानियों का पालन करने से घर में सुख, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. मां लक्ष्मी की कृपा से परिवार में धन और सौभाग्य का आगमन होता है.

Recent Comments