टीएनपी डेस्क (TNP DESK): दीपावली से ठीक पहले मनाया जाने वाला धनतेरस हर साल की तरह इस बार भी समृद्धि और सौभाग्य का पर्व लेकर आ रहा है. इस बार धनतेरस 18 अक्टूबर 2025 को मनाई जाएगी. खास बात यह है कि इस साल यह शुभ तिथि शनिवार के दिन पड़ रही है, जो शनि देव को समर्पित दिन माना जाता है. ऐसे में ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि इस बार कुछ वस्तुओं की खरीदारी से बचना जरूरी है, वरना इसका नकारात्मक असर पड़ सकता है.
शनिवार और धनतेरस का विशेष संयोग
हिंदू पंचांग के अनुसार, दीपावली से दो दिन पहले त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. इस दिन भगवान धन्वंतरि, मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. परंपरा के अनुसार, लोग इस दिन सोना, चांदी, बर्तन और नए सामान की खरीद करते हैं ताकि घर में सुख-समृद्धि का आगमन हो. लेकिन इस बार चूंकि धनतेरस शनिवार को पड़ रही है, इसलिए कुछ चीजें ऐसी हैं जिनकी खरीद से बचना चाहिए.
1. लोहा न खरीदें
ज्योतिष के अनुसार, लोहा शनि देव की धातु मानी जाती है. शनिवार के दिन लोहे की वस्तु घर में लाना अशुभ फल देने वाला माना गया है. धनतेरस लक्ष्मी कृपा प्राप्त करने का दिन है, इसलिए इस दिन लोहे की खरीद वर्जित है.
2. सरसों का तेल न खरीदें
शनिवार को लोग शनि देव की पूजा में सरसों के तेल का दीपक जलाते हैं, इसलिए यह तेल शनि से जुड़ा माना जाता है. धनतेरस पर इसे खरीदना शुभ नहीं है. अगर पूजा के लिए आवश्यकता हो, तो तेल एक दिन पहले खरीद लें.
3. काले रंग की वस्तुएं न लाएं
काला रंग शनि और नकारात्मकता का प्रतीक है. इसलिए इस दिन काले कपड़े, जूते या अन्य वस्तुएं खरीदना टालें. ऐसा करने से घर की सकारात्मक ऊर्जा पर असर पड़ सकता है और मां लक्ष्मी की कृपा में बाधा आ सकती है.
4. स्टील के बर्तन न खरीदें
कई लोग लोहे की जगह स्टील के बर्तन खरीद लेते हैं, लेकिन स्टील में भी लोहा मिश्रित होता है. इसलिए इस दिन स्टील के बर्तनों की खरीद भी शुभ नहीं मानी जाती.
5. खाली बर्तन घर न लाएं
अगर आप बर्तन खरीद रहे हैं, तो ध्यान रखें कि उसे खाली घर न लाएं. बर्तन में मिठाई, चावल, धनिया या जल डालकर लाना शुभ माना जाता है. इससे घर में धन और सौभाग्य बढ़ता है.
6. चमड़े का सामान न खरीदें
धनतेरस के पवित्र दिन चमड़े से बने सामान जैसे जूते, बेल्ट, पर्स या बैग घर लाना अशुभ माना जाता है. धार्मिक दृष्टि से चमड़ा अपवित्र माना जाता है, इसलिए इस दिन इससे दूरी बनाकर रखें.

Recent Comments