TNP DESK- सनातन धर्म में सबसे बड़े त्योहार में से एक दीपावली इस साल 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी. दीपावली पर घर में मां लक्ष्मी की कृपा बरसे इसके लिए लोग कई तरह के टोटके करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इस दिन सबसे उत्तम टोटका कौन सा होता है. तो आज हम आपको बताएंगे कि दिवाली की रात कौन से टोटके को आजमाने से आपके घर में सुख समृद्धि आएगी और आप आर्थिक तंगी से दूर रहेंगे. 

धनिया का ये टोटका जरूर आजमाएं 

दीपावली के दिन लोग अपने घरों में तरह-तरह की चीज खरीदने हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इस दिन धनिया खरीदना काफी शुभ माना जाता है. दीपावली की रात आप अपने घर में मिट्टी के गमले में धनिया के बीज डाल दे. धनिया का बीज डालना सुख समृद्धि से जुड़ा एक टोटका माना जाता है. कहा जाता है कि जैसे-जैसे धनिया अंकुरित होता है वैसे ही घर में धन और सौभाग्य भी बढ़ता है .

देवी लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा करने के बाद को करे ये उपाय

ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि इस विशेष उपाय को करने से घर में सुख समृद्धि का आगमन होता है और अगर कोई मनुष्य आर्थिक तंगी से परेशान है तो उसे यह टोटका अवश्य करना चाहिए. घर में देवी लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा करने के बाद आप यह अचूक उपाय कर सकते हैं. यह उपाय आपके जीवन में सुख समृद्धि, सकारात्मक ऊर्जा और धन वृद्धि का लेकर आता है.