दुमका (DUMKA): पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या किए जाने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है. भारत सरकार लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कदम उठा रहा है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तान नागरिक को भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है. इसके लिए सभी राज्य सरकार को निर्देश दिया गया है कि पाकिस्तानी नागरिक को चिन्हित कर पाकिस्तान भेजने का कार्य करें.
भाजपा का आरोप है कि झारखंड सरकार द्वारा इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है. इससे नाराज भाजपा कार्यकर्ता दुमका समाहरणालय पहुंच कर डीसी के नाम ज्ञापन सौंपा. जिला प्रशासन से दुमका में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की गई है. भाजपा जिलाध्यक्ष गौरवकांत के नेतृत्व में काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता पुराना समाहरणालय में एकत्रित हुए. जहां से जुलूस की शक्ल में हाथों में तख्ती लिए शहर भ्रमण करते हुए समाहरणालय पहुंचे. भाजपा कार्यकर्ता पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते नजर आए
क्या कहा पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने
इस मौके पर पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि पहलगाम में धर्म पूछ कर पर्यटकों की निर्मम हत्या की गई. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है. प्रधानमंत्री ने पाकिस्तानी नागरिक को भारत से बाहर भेजने का निर्देश दिया है, इसके बाबजूद झारखंड सरकार के रवैया के कारण आज तक यहां किसी भी तरह की कार्रवाई शुरू नहीं किया गया है.इसी के विरोध में भाजपा ने आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया है, ताकि राज्य सरकार को जगाया जा सके.
रिपोर्ट: पंचम झा
Recent Comments