दुमका (DUMKA):  झारखंड की खूबसूरत वादियों को वन माफिया की नजर लग गई है.  बेखौफ वन माफिया रात के अंधेरे में जंगल की कटाई कर लकड़ी की ढुलाई करते है. दुमका जिला के शिकारीपाड़ा प्रखंड में वन माफिया का आतंक कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है. समय समय पर वन विभाग की कार्रवाई में उसका खुलासा होता है. शुक्रवार की रात शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बांकीजोर गांव में वन विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से छापेमारी कर एक ट्रैक्टर लकड़ी जब्त किया है. ट्रैक्टर में सागवान, कटहल और गमहार का लकड़ी लोड है. यह कार्रवाई झारखंड और पश्चिम बंगाल के सीमा पर हुई. शिकारीपाड़ा वन क्षेत्र से पेड़ की कटाई कर ट्रैक्टर पर लकड़ी लोड कर माफिया पश्चिम बंगाल ले जाने की फिराक में था. वनपाल तरणी मंडल को सूचना मिली तो उन्होंने अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर यह कार्रवाई की. लकड़ी माफिया और चालक भागने में सफल रहे।  बरामद लकड़ी को आसनबनी वन डिपो में लाकर रखा गया है. वनपाल तरुणी मंडल ने बताया कि चिन्हित कर ट्रैक्टर मालिक और चालक के विरुद्ध सुसंगत धारा के साथ मामला दर्ज किया जाएगा. ज्ञात हो कि वन विभाग  द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है लेकिन लकड़ी माफिया बाज नहीं आ रहे हैं.

रिपोर्ट: पंचम झा