टीएनपी डेस्क: जीएसटी घोटाले में गिरफ्तार कारोबारी को ईडी ने जेल भेज दिया है. शेल कंपनियों के नाम पर जीएसटी इंट्री कर करोड़ों रुपए के फर्जीवाड़े से जुड़े केस में ईडी ने गुरुवार की रात जमशेदपुर के एक कारोबारी अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद उसे ईडी टीम ने रांची स्थित पीएमएलए कोर्ट में पेश किया. यहां से सीधे उसे जेल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि  पूछताछ के लिए जल्द ही उसे रिमांड पर लिया जा सकता है.

बता दें कि अमित के ठिकाने पर गुरुवार को 1 लाख नगद और कई कागजात मिले थे जिसे जब्त कर लिया गया था. साथ  ही गुरुवार की रात मेडिकल जांच के लिए उसे एमजीएम अस्पताल भेजा गया था. बता दे कि  8 सदस्य टीम ने ये कार्रवाई की थी.  रांची जमशेदपुर बंगाल समेत 9 ठिकानों पर गुरुवार को कार्रवाई हुई थी. जिसके बाद आज अमित अग्रवाल को जेल भेज दिया गया है.