टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड में संचालित 80 सीएम उत्कृष्ट विद्यालय, 325 ब्लॉक स्तरीय आदर्श विद्यालय और 345 पीएम श्री विद्यालयों में आज स्कूल प्रमाणीकरण का कार्य प्रारंभ हुआ. स्कूल प्रमाणीकरण के पहले दिन प्रदेश के 422 स्कूलों का गुणात्मक सर्वेक्षण किया गया, इसके साथ ही आज कक्षा 2 और 3 के विद्यार्थियों का आंकलन भी किया गया. ये ऐसे स्कूल हैं, जहां कक्षा 2 और 3 की कक्षाएं संचालित हो रही हैं. विद्यार्थियों को आंकलन के लिए 90 मिनट का समय दिया गया. इसमें हिंदी, अंग्रेजी और गणित तीन विषयों से प्रश्न पूछे गए. विद्यार्थियों के आंकलन के बाद 90 मिनट तक स्कूल का गुणात्मक सर्वेक्षण किया गया. इसमें स्कूल प्रमाणीकरण के विभिन्न मानकों की गहनता से जांच की गई.
इन मानकों की हुई जांच
स्कूलों में विद्यार्थियों की 75 प्रतिशत उपस्थिति, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, खेलकूद एवं मैदान का संचालन, जल स्वच्छता एवं स्वास्थ्य, शिक्षण एवं अधिगम प्रक्रिया, पाठ्येतर गतिविधियों का आयोजन, समुदाय एवं विद्यालय प्रबंधन समिति की भागीदारी, विद्यार्थी नेतृत्व, विद्यालय विकास योजना, समावेशी वातावरण, पोषण, विद्यार्थी कल्याण, सुरक्षा एवं स्वच्छता जैसे मानकों पर स्कूलों का मूल्यांकन किया गया.
7 मई तक चलेगा स्कूल प्रमाणन
स्कूल प्रमाणन का पहला चरण 7 मई 2025 तक चलेगा. इसमें 750 स्कूल शामिल होंगे. कल कक्षा 4-7 के बच्चों का मूल्यांकन होगा. मूल्यांकन तीन विषयों में होगा जिसमें हिंदी, अंग्रेजी एवं गणित शामिल हैं. इसके अलावा कल भी 90 मिनट तक स्कूलों का सर्वेक्षण होगा. 7 मई को कक्षा 8, 10 एवं 12 के विद्यार्थियों का मूल्यांकन होगा.
Recent Comments