TNP DESK- इन दिनों सोने चांदी का रेट आसमान छू रहा है. बढ़ती महंगाई के बीच लोगों के लिए अब सोना चांदी खरीदना काफी मुश्किल हो गया है. ऐसे में राजस्थान के गंगापुर शहर से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे यहां एक दंपति ने एक बुजुर्ग महिला से चांदी लूटने के लिए ऐसा प्लान बनाया जिसे सुनकर आप हिल जाएंगे. दरअसल राजस्थान के 60 वर्षीय महिला कमला देवी मजदूरी कर किसी तरह अपने घर का भरण पोषण करती थी. रोज की तरह वह मजदूरी करने के लिए अपने घर से निकली थी. तभी रास्ते में उनकी मुलाकात एक दंपत्ति से हुई. उसे दंपति ने कमला को काम दिलाने का लालच दिया . बस क्या था बुजुर्ग कमला ने दंपति पर भरोसा कर लिया और वह उनके साथ चली गई. लेकिन कमल को क्या पता था कि यह बुजुर्ग दंपत्ति उन्हें काम दिलाने नहीं बल्कि उसे लूटने ले जा रहे हैं.
गंगापुर सिटी में एक महिला के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया हैजिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने महिला के दोनों पैर काटकर डेढ़ किलो चांदी के कड़े लूट लिए पीड़ित महिला कमला देवी की पहचान हुई हैजो बामनवास के सीतोड़ गांव की रहने वाली हैंऔर मेहनत-मजदूरी करके अपना जीवन यापन करती हैं pic.twitter.com/QqF5qrQdYm
— News Red Point (@Newsredpoint) October 9, 2025
जैसे ही रात हुई आरोपी दंपति कमला को एक सुनसान जगह पर ले गए. वहां उन्होंने कमला का मुंह दबा दिया जिससे वह बेहोश हो गई. उसके बाद आरोपी ने पाइप काटने वाली आरी से बेरहमी से कमला के दोनों पैर काट डाले और उसके चांदी के कड़े लूटकर चले गए. कमला दर्द में तड़पती रही लेकिन उसकी दर्द और तकलीफ सुनने वाला कोई नहीं था. कमला जिंदगी और मौत से जूझती रही. सुबह जब झाड़ियों में लोगों ने कराहने की आवाज सुनी और फिर पास जाकर देखा तो दंग रह गये. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कमला को तुरंत अस्पताल भेजा. इसके बाद पुलिस ने महज पांच घंटे में आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से चोरी किए गए कड़े भी बरामद कर लिए.

Recent Comments