TNP DESK- एलपीजी गैस सिलिंडर का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए राहत भरी खबर है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर कटौती की है. 1 जुलाई से देश भर में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत घटा दी गई है. बता दें कि सरकार ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 58.50 रुपये की कमी की है. नई दरें आज यानी मंगलवार से लागू हो गई हैं. ऐसे में जो लोग बड़े पैमाने पर LPG कमर्शियल गैस का यूज करते हैं उनको अब राहत मिलेगी. होटल, ढाबा या रेस्टोरेंट चलाने वाले लोगों के लिए यह खबर राहत भरी हो सकती है.
जानिए नया रेट
दिल्ली में कमर्शियल LPG सिलेंडर 58.50 रुपए सस्ता हुआ है. यानी अब दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर जो पहले 1723.50 रुपए में मिलती थी अब 1665 रुपए पर मिलेगी.
मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 58.50 रुपए की कटौती हुई है. यानी नए रेट के अनुसार अब मुंबई में 1616 रुपए में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर मिलेगा.
कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 57 रुपए घटाए गए हैं. नए रेट के अनुसार अब कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर आज से 1769 रुपए में मिलेगा.
वहीं चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 57.50 घटाए गए हैं.आज से यहां कमर्शियल सिलेंडर 1823.50 रुपए में मिलेगा.
घरेलू LPG की कीमतों में नहीं हुआ है कोई बदलाव
आपको बता दें कि तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती है. लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है. घरेलू सिलेंडर पहले की ही दरों पर मिलते रहेंगे.
Recent Comments