TNP DESK- अगर आप भी शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपके पास बढ़िया मौका है. DSSSB ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के 5346 पदों पर वैकेंसी निकाली है. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 नवंबर 2025 तक है. योग्य उम्मीदवार DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या मास्टर्स डिग्री न्यूनतम 50% अंकों के साथ होनी चाहिए. इसके साथ ही बीएड, बी.एल.ई.डी., बी.एससी.बी.एड, बी.ए.बी.एड जैसी डिग्री होनी चाहिए. सीटीईटी पास होना अनिवार्य है .
आयु सीमा
उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए.आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए शुल्क देना होगा जबकि आरक्षित वर्गों के लिए कोई शुल्क नहीं है.
कितनी मिलेगी सैलरी
44,900 से 1,42,400 प्रति माह तक
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा.

Recent Comments