टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : जम्मू के रहने वाले मुनीर अहमद को सीआरपीएफ ने नौकरी से हटा दिया है। उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. वह कांस्टेबल के पद पर काम करता था. दरअसल उसने एक बड़ा अपराध किया था। एक पाकिस्तानी लड़की से उसने शादी की थी और वीजा खत्म होने के बाद भी उसे अपने साथ रखे हुए था.
सीआरपीएफ जवान कि इस करतूत के बारे में जानिए
जम्मू के रहने वाला मुनीर अहमद 2004 में ऑनलाइन प्रेम के चक्कर में पड़कर पाकिस्तान की मीनल खान से शादी कर ली. वीजा लेकर मीनल खान मुनीर अहमद के साथ भारत में रहने लगी. उसका वीजा खत्म हो गया, इसके बावजूद वह यहां अवैध रूप से रह रही थी. सीआरपीएफ की नौकरी करते हुए वह अलग-अलग स्थान पर पद स्थापित होता रहा. मीनल खान भारत में बनी रही. इधर पहलगाम आतंकी हमले के बाद जब भारत सरकार ने पाकिस्तानियों को भारत से निकालना शुरू किया तब यह मामला सामने आया.
मुनीर अहमद को इसके लिए जिम्मेदार माना गया. सीआरपीएफ संगठन ने इसके लिए उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. गृह मंत्रालय का कहना है कि मुनीर अहमद ने सर्विस कोड का उल्लंघन किया है. इसके अलावा अवैध रूप से पाकिस्तानी महिला को यहां रखकर राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है. वैसे मीनल खान का कहना है कि उसने लॉन्ग टर्म वीजा के लिए आवेदन दिया था जो गृह मंत्रालय में लंबित है.
Recent Comments