टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सोशल मीडिया के इस जमाने में एक तरफ जहां लोगों का काम आसान हुआ है तो दूसरी तरफ लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई है अब आप पर निर्भर है कि आप इसको किस तरह से उपयोग करते है. दरअसल सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम ट्विटर पर आप किसी से भी दूर बैठे दोस्ती कर सकते है लेकिन कई बार जब आप समझदारी से काम नहीं लेते है तो आप ऐसे जाल में फस जाते है जिससे निकलना आपके लिए मुश्किल हो जाता है. एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला इन दिनों सामने आया है जहा सोशल मीडिया की वजह से कई महिलाओं की जिंदगी बर्बाद हो गई.
पढ़ें इस शातिर का कारनामा
सोशल मीडिया पर जब भी आप किसी का फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करते हैं तो आप बस उसकी प्रोफाइल पिक्चर देखते है जिसमें लड़का या लड़की का होता है लेकिन आपको यह बात समझ में नहीं आती है की जो भी फोटो प्रोफाइल में लगा हुआ क्या आप से जो बात कर रहा है वह वही असल में है.दरसल यह पूरा मामला दिल्ली से सामने आया है जहां एक युवक ने एक महिला के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाई और महिलाओं से ही दोस्ती कर अश्लिल तस्वीरें और वीडियो मांगने लगा. वहीं जब महिलाओं ने फोटो और वीडियो भेजे तो उसके आधार पर वो ब्लैकमेल करने लगा. और पैसे की डिमांड करने लगा. जब महिलाएं पैसे देने से मना करती थी तो वह उन्हें फर्जी अकाउंट से वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देता था.
इस तरह यह हुआ साजिश का खुलासा
दरसअल पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब 21 सितंबर को पश्चिम जिले के एक थाने में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमे उसने आरोप लगाया था कि एक अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी तारिके से फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से दोस्ती की और तसवीरें और वीडियो साझा करने के लिए कहा जब उसने फोटो का शेयर किया तो उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी.ऐसा उसने एक महिला के साथ नहीं बल्कि कई महिलाओं के साथ किया है जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है
मामले के सामने आने के बाद साइबर पुलिस ने बीएनएस की धारा 308( 2) 351( 4)के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है. पीड़ित महिला ने जांच के दौरान संपर्क करने के लिए इस्तेमामल किया गया फोन नंबर, यूपीआई गूगल पे पसब्सक्राइबर डिटेल और आईपी एड्रेस आदि उपलब्ध कराया गया है. जिसके आधार पर पुलिस ने अरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है जिसकी पहचान इंद्रेश बहादुर वर्मा के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले का रहने वाला है.

Recent Comments