टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो लोगों को हैरान कर देते हैं. कभी कोई डांस क्लिप सुर्खियों में रहती है तो कभी किसी की हरकतें इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन जाती हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

वीडियो में एक युवक अपनी पड़ोसन के साथ घर की छत पर चादर ओढ़कर लेटा हुआ नजर आ रहा है. दोनों के बीच रोमांस चल ही रहा होता है कि अचानक युवक की मां वहां पहुंच जाती है. मां को देखते ही दोनों के होश उड़ जाते हैं. गुस्साई मां तुरंत चादर खींच देती है और बेटे की जमकर खबर लेती है. लड़की डर के मारे अपनी छत की ओर भाग जाती है, जबकि लड़का चादर में छिपकर शर्म से बैठा रह जाता है. इस वीडियो को “राणा जी माफ करना” गाने के साथ शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है- “उठो राणा जी, मम्मी आ गई.”

लोग इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने लिखा, “मां की एंट्री ने तो सीन ही पलट दिया,” तो किसी यूजर ने कमेंट किया, “अब तो राणा जी को सच में माफी मांगनी पड़ेगी!” यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे देखकर हंसी से लोटपोट हो रहे हैं.