मोकामा(MOKAMA): मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह अपने खास अंदाज के के लिए जाने जाते है, जिसकी वजह से वो हमेशा सुर्खियों में भी बने रहते है, एक बार फिर अनंत सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमे वो अधिकारियों को फोन पर फटकार लगाते हुए दिख रहे है.
वोट बहिष्कार का बैनर देख भड़के
दरअसल मोकामा विधानसभा में नगर परिषद के वार्ड नंबर पांच में वोट बहिष्कार का बैनर लगा देखकर अनंत सिंह का काफिला वहां थोड़ी देर रुका और वहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी. आम लोगों की नली और गली की समस्या सुनकर उन्होंने तुरंत अपने मैनेजर को फोन पर जमकर फटकार भी लगाई.लोगों ने बैनर लगाकर वोट बहिष्कार का फैसला किया है. यहां के लगभग तेईस सौ दलित मतदाताओं ने इस बार वोट बहिष्कार का सामूहिक फैसला लिया है. मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह आज इस क्षेत्र में अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनसंपर्क करने पहुंचे थे.
पढ़ें क्या है लोगो की शिकायत
लोगों का कहना है कि यह सड़क लगभग चालीस साल से नही बना है. कुछ दिन पहले नगर परिषद ने रास्ते पर राबीस बिछा दिया था, जो बारिश में कीचड़ में बदल गया. इसी सड़क के किनारे रेलवे का नाला बना है.आरोप है कि इसकी सफाई नही हुई है, जिससे बारिश में सड़कों पर पानी भर जाता है. लोगों की मांग है कि यह बड़ा नाला ढंका होना चाहिए. यहां लगभग डेढ किलोमीटर तक सड़क की स्थिति बदहाल है.उनका कहना है कि अब वे उसी प्रत्याशी को वोट देंगे जो सड़क और नाले का निर्माण करेगा. लोगों ने कहा कि चालीस सालों में यह सड़क कभी नहीं बनी है. जब भी चुनाव आता है तो कोई नेता मिट्टी भरवा देता है, कभी जेसीबी चलवा देता है लेकिन सड़क और नाले का निर्माण कभी नही हुआ. इस बार कोई प्रत्याशी आयेगा, तो कोई भी वोट नहीं देगा.

Recent Comments