टीएनपी डेस्क - भारत के खिलाफ को लगातार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कदम उठा रहे हैं. भारत भी स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ते हुए अमेरिका की दादागिरी का जवाब देना शुरू कर दिया है. डोनाल्ड ट्रंप को यह बताना शुरू हो गया है कि भारत अपने बलबूते आगे बढ़ रहा है. आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना पूरी हो रही है. 

जानिए क्या है नया ईमेल

अमित शाह ने सोशल मीडिया अकाउंट यानी फेसबुक और ट्विटर पर एक पोस्ट डालकर यह जानकारी सार्वजनिक रूप से दी है कि उन्होंने अपना ईमेल एड्रेस बदल दिया है. अमित शाह ने इसे बेहद अलग तरीके से बताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है- हेलो एवरीवन,मैंने जोहो मेल पर स्विच कर लिया है. कृपया मेरे ईमेल एड्रेस में हुए बदलाव को नोट कर लें. मेरा नया ईमेल एड्रेस है - amitshah.bjp@zohomail.in उन्होंने यह कहा है कि भविष्य में उनसे संपर्क करने के लिए इस ईमेल आईडी का उपयोग करें .

सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जिस प्रकार से अपने ईमेल ऐड्रेस को बदलते हुए जो लिखा है वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक तरह से तंज है. मालूम हो कि डोनाल्ड ट्रंप अपने ज्यादातर सोशल मीडिया पोस्ट की शुरुआत 'हेलो एवरीवन' के साथ करते हैं. वहीं ट्रंप पोस्ट के आखिर में इस मामले पर ध्यान देने के लिए आपका धन्यवाद भी लिखा करते हैं. उसी स्टाइल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह पोस्ट डाला है.

पाकिस्तान ने भी ऑपरेशन सिंदूर रुकवाने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति को दिया था क्रेडिट

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उछल-उछलकर यह दुनिया में बताने का प्रयास करते रहे थे कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम को उन्होंने मूर्त रूप करवाया. पाकिस्तान अमेरिका की चापलूसी करते हुए संघर्ष विराम के लिए उसे क्रेडिट दिया है. मालूम हो कि अमेरिका के राष्ट्रपति भारत के साथ अच्छे संबंध होने के बावजूद कई ऐसे कदम उठाए जिससे भारत के हितों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. सबसे पहले अमेरिका निर्यात होने वाले भारतीय सामान पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने का मामला सामने आया. उसके बाद h1b वीजा को लेकर भी शुल्क में भारी बढ़ोतरी कर दी. इस प्रकार भाजपा के अधिकांश नेता जोहोमेल ईमेल पर शिफ्ट हो रहे हैं. जोहो एक भारतीर मल्टीनेशनल कंपनी है. इसका शुभारंभ 2008 में हुआ है. यह वेब होस्टिंग , ईमेल सुविधा उपलब्ध कराना है. इसके उपयोग में बहुत सारे फीचर हैं. इस ईमेल में विज्ञापन नहीं है. सिक्योरिटी पर विशेष ध्यान दिया गया है.