TNP DESK- आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली गई है. ये भर्ती  600 से ज्यादा  पदों पर की जाएगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 8 मई से शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 मई 2025 तक होगी. उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल 

जेनरल : 271 पद

एससी : 140 पद

एसटी : 74 पद

ओबीसी : 124 पद

ईडब्ल्यूएस : 67 पद

कुल पदों की संख्या : 676

शैक्षणिक योग्यता 

आईडीबीआई बैंक में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है . 

आयु सीमा 

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क 

आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 1050 रुपये आवेदन शुल्क मांगा गया है.

चयन प्रक्रिया 

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन एग्जाम, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, पर्सनल इंटरव्यू और प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा. 

ऐसे करें आवेदन 

आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाएं

अब होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें

फिर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक कर के जरूरी डाक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.

इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें

अब फॉर्म को सब्मिट कर दें

इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें