टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मंईयां योजना के जिन लाभुकों का अबतक आधार सीडिंग या फिर डॉक्यूमेंट का वेरीफिकेशन नहीं हुआ है उनके लिए राहतभरी खबर है. वैसे लाभुकों का वेरीफिकेशन कराने के लिए प्रशासन ने फिर से शिविर का आयोजन किया है. जिन लाभार्थियों का आधार बैंक खाता एनपीसीआई के साथ मैप नहीं है और आधार निष्क्रिय है, उनके लिए आज यानी की 2 जुलाई, 2025 को शिविर लगाए गए हैं. शिविर में आधार सीडिंग और आधार एक्टिव करने का काम किया जाएगा.

इन जगहों पर आज लगेगा शिविर

बताते चलें कि आज झारखंड के लोहरदगा जिले के सभी प्रखंडों में शिविर का आयोजन किया जाएगा. लोहरदगा प्रखंड, पेशरार, भंडरा, कारो, सेन्हा, किस्को, कुडू और लोहरदगा नगर परिषद के सभी वार्डों में शिविर का आयोजन किया जाएगा. मालूम हो कि मार्च 2025 के बाद मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि का भुगतान आधार लिंक्ड सिंगल बैंक खाते के माध्यम से ही किया जा रहा है. ऐसे में जिन लाभुकों का वेरीफिकेशन नहीं हुआ है वैसे लाभुकों के लिए ये शिविर कामगर साबित होगा. शिविर से संबंधित जानकारी के लिए संबंधित पंचायत सचिव या मुखिया या वार्ड सदस्य या संबंधित जनसेवक से संपर्क कर सकते हैं. शिविर में आधार सीडिंग एवं एक्टिवेशन कराने वाले लाभुकों को योजना का लाभ मिलेगा.

2 से 10 जुलाई के बीच लाभुकों के खाते में क्रेडिट होगी राशि

बताया जा रहा कि मंईयां योजना की 10वीं किस्त 2 से 10 जुलाई के बीच सभी लाभुकों के खाते में राशि क्रेडिट हो जाएगी. ऐसे में ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर किसी लाभार्थी को SMS नहीं मिला है तो वह अपनी पासबुक अपडेट करके पता लगा सकती है कि उसके खाते में राशि जमा हुई है या नहीं. वहीं मंईयां योजना के लाभुकों को सलाह दी गई है कि वे योजना से जुड़े किसी भी फर्जी कॉल या मैसेज से सतर्क रहें और जानकारी केवल आधिकारिक पोर्टल पर ही जांचें.

विभाग की गाइडलाइन के आधार पर भेजी जाएगी राशि

योजना की किस्त विभाग की गाइडलाइन और मापदंडों के आधार पर भेजी जाएगी. आपका आधार बेस्ड सिंघल बैंक खाता होना अनिवार्य है. साथ ही योजना की वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए. आपका आधार कार्ड और राशन कार्ड लिंक होना चाहिए. योजना में किसी भी तरह की त्रुटि नहीं होनी चाहिए. यानी योजना का फॉर्म भरते समय सभी जानकारियां सही-सही दी गई हों. ऐसे में आपकी किस्त खाते में भेज दी जाएगी.

केवल इन लोगों को मिलेगी ₹2500 की राशि

मंईयां सम्मान योजना के तहत 10वीं किस्त का पैसा उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जिनका आवेदन सही तरीके से हुआ होगा और जिनके दस्तावेजों में कोई गलती नहीं है. अगर आपके आवेदन में कोई त्रुटि है तो इस बार किस्त आपके खाते में नहीं आएगी. इसलिए जरूरी है कि महिलाएं समय-समय पर अपने आवेदन का स्टेटस चेक करती रहें और जरूरत पड़ने पर अपने नजदीकी पंचायत या सीएससी सेंटर पर जाकर फॉर्म में त्रुटि को ठीक कराएं.