टीएनपी डेस्क(TNP DESK): UIDAI की ओर से समय-समय पर आधार कार्ड को लेकर कई अपडेट सामने आते रहते है. जिससे आधार कार्ड धारकों को हर सुविधा देने की कोशिश की जाती है. वहीं आधार कार्ड को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जहां अब लोगों को आधार कार्ड से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए रांची, जमशेदपुर और धनबाद के चक्कर नहीं काटेंगे, अब लोग अपने ही जिले में आधार कार्ड से जुड़ी सभी बदलाव करा सकते है, क्योंकि राज्य के हर जिले में आधार सेवा केंद्र खोलने की तैयारी की जा रही है. जिसकी वजह से लोगों को अब काफी सहूलियत होगी, तो वहीं समय के साथ पैसे की बचत भी होगी.
समय और पैसे दोनों की होगी बचत
आपको बताये कि यूआईडीएआई ने यह फैसला आधार कार्ड को लेकर लोगों को होनेवाली परेशानियों को देखते हुए किया है. राज्य के हर जिले में आधार सेवा केंद्र खोलने की वजह से लोगों में अब आस जगी है. जिन लोगों को भी आधार कार्ड में सुधार या कुछ बदलाव कराना है, तो उन्हें अब ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि अभी अपने जिले में ही जिला मुख्यालय में ही आधार कार्ड से जुड़े किसी भी बदलाव को कराया जा सकेगा.यह फैसला यूआईडीएआई ने लोगों को सुविधा देने के लिए किया है.
अब नहीं जाना पड़ेगा दुसरे शहर
चलिए जान लेते हैं कि अगर झारखंड के हर जिले में आधार सेवा केंद्र खुलता है तो इससे लोगों को कैसे और कितना फायदा होगा. आपको बताएं कि अगर हर जिले में आधार सेवा केंद्र खुलता है लोगों को काफी ज्यादा सुविधा मिलेगी. लोगों को अब बिना ज्यादा पैसे खर्च किए और बिना ज्यादा समय लगे अपने ही जिले में आधार कार्ड से जुड़ी हर समस्या का हल हो जाएगा,यानि अब आपका पैसा खर्च करके दूसरे शहर जाने की जरूरत नहीं है. ऐसे में लोगों को समय और पैसे की बचत होगी
सप्ताह के सातों दिन होगा काम
वहीं हर जिले में आधार सेवा केंद्र खोलने से लोगों को यह फायदा होगा कि आधार सेवा केंद्र हफ्ते में सातों दिन नियमित रुप से काम करेगा.अब तक आधार से जुड़े काम बैंक या अन्य जगहों पर केवल कार्यालय अवधि यानि ऑफिस आवर के दौरान ही किए जाते थे, लेकिन आधार सेवा केंद्र में यह सेवा सातों दिन मौजूद रहेगी.अब इन आधार केंद्रों पर आधार कार्ड में फिंगरप्रिंट बदलना, नाम या जन्मतिथि में सुधार फोटो अपडेट पता बदलवाने संबंध सभी काम किये जायेंगे.
अब टेंशन लेने की नहीं है जरुरत
आपको बताये कि यूआईडीएआई की ओर से निर्देश जारी किया गया था कि अगर किसी ने 10 साल से अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं करवाया है तो उन्हें अपडेट करवाना है. अब ऐसे लोगों काफी सहूलियत मिलेगी.यदि आपने अब तक आधार कार्ड को अपडेट नहीं करवाया है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है.
Recent Comments