पलामू(PALAMU): जिले के पाटन में नव विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सीने में दो गोली मारी गई है. जिससे उसकी मौत  हो गई. इस हत्या का आरोप पति पर ही लगा है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए  मेदनी राय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है.

घटना की सूचना मिलते ही लड़की के परिवार के लोग पाटन इलाके के  नौडीहा गांव पहुंच गए. इसके बाद पूरे मामले की जानकारी ली है. बताया जा रहा है कि नौडीहा गांव के विनीत सिंह की शादी मेदनीनगर निवासी सिमरन के साथ हुई थी. शादी को 4 महीने भी नहीं पूरे थे.

 इस दौरान सिमरन को जानकारी मिली कि उसके पति विनीत सिंह का किसी और महिला के साथ अवैध संबंध है. जिसे लेकर बीच-बीच में नोक झोंक होती थी. सोमवार को विवाद बढ़ गया और विनीत सिंह ने सिमरन को गोली मार दी उसके बाद सभी घर छोड़कर फरार हो गए.

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी करने का दावा किया है घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है