TNP DESK-भारत में जब से UPI के ज़रिए पेमेंट की सुविधा शुरू हुई लोगों के काम काफी आसान हो गई. पिछले कुछ सालों में UPI पेमेंट करने वालों की संख्या काफी बढ़ी है. लेकिन क्या आपको पता है कि यह सुविधा सिर्फ भारत तक सीमित नहीं बल्कि विदेश में भी शुरू हो चुकी है. तो आइए आज जानते हैं कि भारत के अलावा कौन कौन से देश में आप UPI से पेमेंट कर सकते हैं.
नेपाल: नेपाल UPI को अपनाने वाला पहला विदेशी देश था। आप भारतीय ऐप्स से पेमेंट कर सकते हैं.
भूटान में कई दुकानों पर UPI आधारित क्यूआर कोड से भुगतान संभव है.
भारत और सिंगापुर के बीच UPI-नेट्स (PayNow) सिस्टम को जोड़ने का करार हुआ है. आप सिंगापुर में PayNow मर्चेंट्स को सीधे UPI ऐप से भुगतान कर सकते हैं.
भारत और मॉरीशस के बीच UPI और RuPay कार्ड सेवा शुरू की गई है. आप मॉरीशस में UPI से होटल, रेस्टोरेंट या टैक्सी में आसानी से भुगतान कर सकते हैं
Mashreq Bank और NPCI के बीच साझेदारी के बाद कई दुकानों, मॉल्स और टैक्सियों में UPI क्यूआर कोड से पेमेंट किया जा सकता है.
कतर: हाल ही में भारत सरकार ने कतर से समझौता किया है, जिससे अब कतर में भी UPI से पेमेंट किया जा सकता है।
श्रीलंका: श्रीलंका ने हाल ही में भारत के साथ डिजिटल भुगतान सहयोग समझौता किया है. अब वहां के व्यापारी UPI क्यूआर कोड स्वीकार कर रहे हैं.
फ़ोन सेटिंग में ऐसे करें बदलाव
अगर आप विदेश यात्रा पर जा रहे हैं और UPI इस्तेमाल करना चाहते हैं. तो कुछ सेटिंग्स चेंज करनी होगी.
UPI International ऑप्शन को ऑन करना होगा
कुछ बैंकों में यह सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से बंद होती है, इसलिए इसे एक्टिवेट करना होगा
विदेश में स्थानीय सिम यूज कर रहे हैं तो कुछ बैंक और UPI प्लेटफॉर्म विदेशी मोबाइल नंबर के साथ भी UPI ट्रांजेक्शन की सुविधा देते हैं.

Recent Comments