टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : जयराम महतो ने अपनी पार्टी से चुनाव लड़नेवाले पनेश्वर महतो को संगठन से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. आपको बताते चलें कि झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने अनुशासनहीनता के आरोप में रामगढ़ विधानसभा से चुनाव लड़नेवाले प्रत्याशी पनेश्वर महतो और युवा मोर्चा जिला सचिव रोहित महतो को पार्टी से तीन माह के लिए निकाल दिया है. इस दौरान दोनों पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. यह कार्रवाई एक पखवारे पूर्व झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी पनेश्वर महतो और युवा मोर्चा जिला सचिव रोहित कुमार महतो के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ था. इसमें दोनों एक-दूसरे से असंसदीय भाषा और आर्थिक गतिविधियों के बाबत बातचीत कर रहे थे. जांच टीम ने विधानसभा के प्रत्याशी रहे पनेश्वर महतो और रोहित महतो की कार्यशैली गलत पायी गई.

आपत्तिजनक ऑडियो वायरल होने के बाद रोहित कुमार महतो पर एकतरफा कार्रवाई हुई थी. इसके तहत 16 अप्रैल को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा केंद्रीय प्रवक्ता सह संगठन महामंत्री के हस्ताक्षर से एक पत्र जारी हुआ. इसके माध्यम से रोहित कुमार महतो को पदमुक्त करते हुए तीन वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया था. इस दौरान रोहित के क्रियाकलापों से पार्टी की छवि धूमिल होने की बात कही गई थी. रोहित कुमार महतो के निष्कासन से संगठन का एक धड़ा नाराज था. इसके डैमेज कंट्रोल में रोहित के निष्कासन को रद्द करते हुए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दोनों नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई.

इस मामले में जेएलकेएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष संतोष टिडुआर ने कहा कि जेएलकेएम में अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. तीन सदस्यीय कमेटी ने निर्धारित समय पर जांच रिपोर्ट केंद्रीय अध्यक्ष को भेज दिया था. इसके आलोक में पनेश्वर महतो और रोहित महतो तीन माह के लिए पार्टी से निष्कासित किए गए हैं.