पटना(PATNA): बीपीएससी क्वेश्चन पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड शक्ति सिंह की गिरफ्तारी के बावजूद जनता दल यूनाइटेड ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है. दरअसल, शक्ति सिंह जेडीयू का नेता है. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का जब जेडीयू में विलय हुआ था तो शक्ति सिंह भी जेडीयू की सदस्यता लेकर पार्टी में आ गया था. गया के जिस इवनिंग कॉलेज के प्रिंसिपल और सेंटर सुपरिटेंडेंट होने के नाते उसने बीपीएससी पेपर को लीक किया, उसे जेडीयू के नेता बेहद अच्छे से जानते हैं. उपेंद्र कुशवाहा से लेकर मंत्री अशोक चौधरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ वाली तस्वीरें शक्ति सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा कर रखी हैं.

ये भी पढ़ें:

अमरनाथ यात्रा : रास्ते में नहीं मिलेगा चिप्स और समोसा, जंक फूड पर पाबंदी

बीपीएससी पेपर लीक मामला पूरी तरह गया से जुड़ने लगा है

बिहार के आर्थिक अपराध शाखा द्वारा प्रतिदिन नए-नए खुलासा कर रही है. इसी क्रम में आर्थिक अपराध शाखा की टीम को एक और सफलता मिली है. गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है. जांच के दौरान ईओयू की टीम को इस बात की जानकारी मिली कि गया शहर के डेल्हा के राम शरण सिंह इवनिंग कॉलेज के प्राचार्य की इस पूरे मामले में अहम भूमिका है. इसके बाद जांच टीम ने आरोपी प्राचार्य और केंद्राधीक्षक शक्ति कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में शक्ति कुमार ने माना कि उसी ने बीपीएससी का पेपर सी सेट का प्रश्न पत्र अपने मोबाइल से स्कैन कर उसे आगे फॉरवर्ड किया था. ईओयू के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है कि बीपीएससी पेपर लीक मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त शक्ति कुमार, केंद्र अधीक्षक, राम शरण सिंह इविनिंग कॉलेज, डेल्हा, गया को गिरफ्तार किया गया है. शक्ति कुमार के द्वारा स्वीकार किया गया है कि उन्होंने अपने मोबाइल से स्कैन कर बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त(प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का प्रश्न पत्र सी सेट स्कैन कर कपिल देव नाम के व्यक्ति को वाट्सएप के माध्यम से भेजा था और प्रश्न पत्र लीक किया था.

जांच के क्रम में जुड़ा गया से तार

बीपीएससी पेपर लीक मामले में जांच के क्रम में गया जिला से तार जुड़ा है. उसके बाद आर्थिक अपराध शाखा द्वारा गठित टीम ने गया जिले से अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसी के आधार पर शुक्रवार को गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर आरोपी शक्ति सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. उक्त मामले में अन्य शामिल लोगों की भी तलाश की जा रही है.