टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आज के समय में बिना इंटरनेट के कुछ नहीं होता. घर से बाहर निकलो तो भी डेटा चाहिए और घर के अंदर रहो तो और भी इंटरनेट की जरूरत पड़ती है. ऐसे में दिन के 1.5GB डेटा कब खत्म हो जाते हैं पता ही नहीं चलता. इंस्टाग्राम के दो रील्स देखने में ही सारा डेटा खत्म हो जाता है. ऐसे में हर कोई अनलिमिटेड डेटा की तलाश में रहता है. लेकिन अनलिमिटेड डेटा पैक महंगे भी हैं. लेकिन अगर आप जियो (JIO) यूजर हैं तो फिर आपको कोई टेंशन नहीं. क्योंकि, प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने यूजर्स को दे रही है अनलिमिटेड डेटा वो भी सस्ते में.
जी हां, लंबी वैलिडीटी और रोजाना अनलिमिटेड यूजर्स को मिलेंगे. साथ में एक्स्ट्रा डेटा भी यूजर्स को इस प्लान में दिया जाएगा. तो चलिए जानते हैं जियो के इस रिचार्ज प्लान के बारे में.
जियो का 899 रुपए का रिचार्ज प्लान
रिलायंस जियो अपने 899 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड 200GB डेटा का फायदा दे रहा है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा रोजाना मिलेगा. जिससे यूजर्स जितना चाहे उतना इंस्टाग्राम में रील्स देख सकते हैं और मूवीज डाउनलोड कर सकते हैं. रिलायंस जियो अपने यूजर्स को 899 रुपए में 90 दिनों की लंबी वैलिडीटी दे रहा है. तीन महीने के लिए आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं. साथ ही रोजाना के 100 फ्री SMS की सुविधा भी आपको मिलेगी. इसके अलावा कंपनी आपको 20GB एक्स्ट्रा डेटा भी देगी. यानी की इस प्लान में आपको 90 दिनों के हिसाब से 180GB डेटा और साथ में 20GB डेटा का फायदा मिलेगा. ऐसे में यूजर्स को डेटा खत्म होने की टेंशन ही नहीं होगी.
Recent Comments