टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने कल यानी 7 मई 2025 को आपात बैठक बुलाई है. जेएमएम सरना धर्म कोड लागू किए बिना जाति जनगणना का विरोध करेगा. इस मुद्दे पर आंदोलन की रणनीति तय करने के लिए यह आपात बैठक बुलाई गई है. यह बैठक 7 मई 2025 को सुबह 11 बजे शहीद निर्मल महतो सामुदायिक भवन, उलियान (कदमा) में होगी.
पार्टी का मानना है कि सरना धर्म कोड को मान्यता दिए बिना की जा रही जाति जनगणना आदिवासी समाज की धार्मिक पहचान और अधिकारों के साथ अन्याय है. इस आपात बैठक में मंत्री, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, केंद्रीय पदाधिकारी, जिला व महानगर संयोजक मंडल के सदस्य तथा प्रखंड/नगर कमेटी के सभी पदाधिकारी भाग लेंगे. बैठक में आगे की रणनीति, खासकर संभावित धरना-प्रदर्शन पर विचार किया जाएगा.
Recent Comments