रांची (RANCHI) : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. यह नोटिस जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, रांची के निर्माण में हुई वित्तीय अनियमितताओं और खर्च से जुड़ा है. अजय नाथ शाहदेव को 11 नवंबर को ईडी के रांची कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईडी ने यह नोटिस 1 नवंबर को जारी किया था. एजेंसी ने अध्यक्ष से कहा है कि वे जांच से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज़ और वित्तीय रिकॉर्ड अपने साथ लेकर आएं.

बता दें कि रांची के धुर्वा स्थित जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की शुरुआती लागत करीब 80 करोड़ रुपये तय की गई थी. लेकिन निर्माण कार्य पूरा होते-होते इसकी लागत बढ़कर करीब 200 करोड़ रुपये पहुंच गई. इस बढ़ी हुई लागत और टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी को लेकर पहले जमशेदपुर की अदालत में शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकायत के बाद पुलिस जांच हुई थी और संबंधित अधिकारियों को क्लीन चिट भी मिल गई थी.

हालांकि, इसी शिकायत के आधार पर ईडी ने वर्ष 2022 में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. उस समय एजेंसी ने तत्कालीन अध्यक्ष से भी पूछताछ की थी और स्टेडियम निर्माण में खर्च, भुगतान और फंडिंग की जानकारी मांगी थी.

अब एक बार फिर ईडी ने इस मामले में कार्रवाई तेज कर दी है. एजेंसी का ध्यान अब यह पता लगाने पर है कि स्टेडियम निर्माण में धनराशि कैसे और कहां से खर्च की गई तथा ठेका आवंटन की प्रक्रिया में कहीं गड़बड़ी तो नहीं हुई.

फिलहाल, सबकी नजरें इस बात पर हैं कि 11 नवंबर को अजय नाथ शाहदेव ईडी के सामने क्या सफाई देते हैं और जांच में आगे क्या नया खुलासा सामने आता है. यह पूछताछ झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े वित्तीय मामलों की जांच में अहम मानी जा रही है.