टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कौन बनेगा करोड़पति एक ऐसा रियलिटी क्विज शो है जिसमे आपको कुछ ही सवालों के जवाब देने के लिए बाद करोड़पति बनने का मौका मिलता है.जहां एक से एक प्रतिभाशाली लोग पहुंचते है तो वही बॉलीवुड के सितारे भी कई बार इस हॉट सीट पर बैठे हुए नजर आते है और अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते है.अमिताभ बच्चन बिना कुछ भेदभाव किए आम लोगों के साथ बड़े-बड़े सितारों के साथ को भी रूल समझा है और वह बड़े ही विनम्र से सुनते है और रूल को फॉलो भी करते है.लेकिन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति के खास सेगमेंट कौन बनेगा करोड़पति जूनियर आया. एक बच्चा काफ़ी काफ़ी चर्चा में बना हुआ है जिसने अमिताभ बच्चन के साथ बदतमीजी की जिस पर अब अमिताभ बच्चन के प्रशंसक भड़क गए है.
इस वजह से चढ़ा हुआ है अमिताभ बच्चन के फैन्स का पारा
दअरसल इन दिनों अमिताभ बच्चन के फैन्स का पारा इसलिए चढ़ा हुआ है क्योंकि खास सेगमेंट कौन बनेगा करोड़पति जूनियर के एक एपिसोड में एक बच्चा आया था जो 10 साल का है और पांचवी क्लास में पढ़ता है उसने अमिताभ बच्चन के साथ ऐसी बदतमीजी की है कि लोग अब काफी ज्यादा आलोचना कर रहे है तो वही उसके मां-बाप के पालन-पोषण पर भी सवाल उठा रहे है.दअरसल ट्विटर पर अब यहीं बहस छिड़ गई है कि अमिताभ बच्चन ने उस बच्चे को दो थप्पड़ क्यों नहीं लगाए.
चलिए जान लेते है पूरा माजरा क्या है
चलिए अब आपको पूरा माजरा समझा देते है.दरअसल कौन बनेगा करोड़पति में कोई भी आता है तो अमिताभ बच्चन गेम के रूल के बारे में बताते है ताकि उन्हें आगे चलकर कोई भी परेशान नहीं हो लेकिन एक 10 साल के बच्चे ने अमिताभ बच्चन से तब बदतमीजी की जब वह सो के रूल समझा रहे थे. उसने अमिताभ बच्चन से कहा कि अब आप मुझे रूल समझाने मत बैठिए...मैं सब जानता हूं... पूरे शो के दौरान बच्चों अमिताभ बच्चन के साथ बदतमीजी करता रहा. जो किसी को भी पसंद नहीं आया लेकिन अमिताभ बच्चन ने काफी विनम्र और शांत भाव के साथ बच्चों के साथ शो को आगे बढाया.
गुजरात के गांधीनगर का रहने वाला है बदतमीज़ बच्चा
बताया जा रहा है कि बदतमीजी करने वाला बच्चा गुजरात के गांधीनगर का है. जिसका नाम इशित भट्ट है और वह पांचवी क्लास का बच्चा है.बच्चों का वीडियो है इन दिनों सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गया है. ट्विटर पर लोग अमिताभ बच्चन को इस बच्चे को सबक सिखाने की बात कर रहे है कि उन्हें दो थप्पड़ लगाना चाहिए तब जाकर इस बच्चे का दिमाग ठिकाना लगता है.वही महानायक अमिताभ बच्चन ने भी बिना नाम लिखे इसके बारे में पोस्ट किया है.
अपने ओवर कॉन्फिडेंस की वजह से 1 रूपया भी नहीं जीत पाया
बताया जा रहा है कि यह बच्चा शुरुआत से ही काफी ओवर कॉन्फिडेंट दिख रहा था. और उसने 1 रुपया भी नहीं जीता क्योंकि इसके अंदर टैलेंट से ज्यादा बदतमीजी भरी हुई थी.83 साल के अमिताभ बच्चन ने पोस्ट किया और कहा "कुछ कहने को नहीं है स्तब्ध हूं". बताया जा रहा है कि जब अमिताभ बच्चन ने पूछा कि ये आंसर लॉक कर दिया जाए तो बच्चे ने कहा अरे आप अपना मुंह नहीं आंसर लॉक करो ना... कभी अपने एटीट्यूड से तो कभी अपने टोन से दर्शकों को इरिटेट किया.
अमिताभ बच्चन ने लिखा स्तब्ध हूं कुछ कहने को नहीं है
अमिताभ बच्चन ने इसे ट्विटर पर पोस्ट किया है और कहा कि कुछ कहने को नहीं है बस स्तब्ध हूं. लोग काफी ज्यादा कमेंट कर रहे है.एक यूजर ने लिखा कि ऐसे बच्चे प्रतियोगी बन कर आएँगे तो आप स्तब्ध ही होंगे. इसको दो थप्पड़ लगाना चाहिए था. एक यूजर ने लिखा कि सर आपके इस बच्चे को वही अपना असली भूतनाथ वाला रूप दिखा देता है.भाई कुछ लोग इस बच्चे के पालन-पोषण पर भी सवाल उठा रहे हैं कि इसे संस्कार नहीं सिखाया गया है.

Recent Comments