औरंगाबाद (AURANGABAD) : औरंगाबाद के नवीनगर प्रखंड के बड़ेम थाना क्षेत्र में सोन नदी में एक दुखद नाव दुर्घटना घटी. 17 ग्रामीणों को लेकर खेत पर काम करने जा रही नाव अचानक तेज धारा में पलट गई. 11 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि छह लोग तेज धारा में बह गए. देर शाम तक दो युवतियों के शव बरामद कर लिए गए, जबकि चार अन्य की तलाश एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें कर रही हैं.

मृतकों में तमन्ना परवीन (21) और काजल उर्फ ​​छोटी कुमारी शामिल हैं. लापता लोगों की पहचान सोनी कुमारी, रंजीता देवी, मंजू देवी और सविता देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वे सब्जी की खेती के लिए सोन नदी पार कर रही थीं.

ग्रामीणों के अनुसार, नाव पर बड़ी संख्या में लोग सवार होने और तेज धारा के कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया, जिससे नाव पलट गई. दुर्घटना की खबर मिलते ही प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुँच गए. इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को हर संभव मदद और राहत का आश्वासन दिया है.