TNP DESK: राजस्थान में एक बड़ा हादसा हुआ.जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई.वहीं 30 से अधिक गंभीर रूप से घायल है.जैसलमेर से जोधपुर जा रही AC बस में अचानक आग लग गई.जिससे मिनटों में सब कुछ खत्म हो गया.जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक हर तरफ चीख पुकार मच गई.घटना की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.घटना मंगलवार देर शाम की है.इस खबर को सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम रद्द कर घटना स्थल पर पहुँच मामले की पूरी जानकारी ली है.
बता दे कि मंगलवार को जैसलमेर से यात्रियों को लेकर बस निकली.तभी जैसलमेर से 20किलो मीटर दूर थैयत गांव के पा बस के पीछे साइड से धुआँ उठना शुरू हुआ.बस में सवार लोग कुछ समझ पाते तब तब अचानक आग की तेज लपटे उठने लगी और फिर पूरी बस जल कर राख हो गई.बस में 50 यात्री थे जिसमें से 30 किसी तरह खिड़की तोड़ कर नीचे कूद कर अपनी जान बचाई है.जिसमें भी कई की हालत नाजुक बनी हुई है.
इस घटना की जानकारी मिलन के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अपने पटना के कार्यक्रम को रद्द कर दिया तुरंत घटना स्थल पहुंचे.आस पास के लोगों से जानकारी.वहीं इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न भी दुःख जताया है.

Recent Comments