टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक कोयला खदान में बड़ा हमला हुआ है. हथियारबंद लोगों ने कोयला खदान पर हमला किया. अब तक 20 लोगों के मारे जाने की खबर है. घटना शुक्रवार की सुबह बलूचिस्तान के डुकी इलाके में हुई. जहां हथियारबंद लोगों ने जुनैद कोल कंपनी की खदान पर हमला किया. पुलिस अधिकारियों की मानें तो शुक्रवार की सुबह भारी हथियारों से लैस लोगों ने खदान पर हमला किया. इस दौरान खदान पर रॉकेट और ग्रेनेड से भी हमला किया गया. अब तक 20 शव और छह घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है.
6 अक्टूबर की रात भी हुआ था हमला
बताते चलें कि चीनी नागरिकों पर हमला कुछ दिन पहले ही रविवार 6 अक्टूबर की रात को बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने कराची इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास चीनी नागरिकों पर हमला किया था. इस आत्मघाती हमले में दो चीनी नागरिकों समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 17 अन्य घायल हो गए थे. हमले की जिम्मेदारी खुद बीएलए ने ली थी. हमले के बाद चीन ने पाकिस्तान से अपने 400 नागरिकों को वापस बुला लिया था. साथ ही पाकिस्तान सरकार पर चीनी नागरिकों और चीनी परियोजनाओं की रक्षा करने का दबाव बनाया गया.
1948 से चल रही है अलग बलूचिस्तान की मांग
बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग करने की मुहिम 1948 से चल रही है. बलूच लिबरेशन आर्मी यानी बीएलए बंदूक की नोक पर आजादी की मांग करती है. यह अलगाववादी समूह बलूचिस्तान और पाकिस्तान के दूसरे हिस्सों में सेना और कई अन्य परियोजनाओं को निशाना बनाता है. हाल के दिनों में इस समूह ने चीनी परियोजना और वहां के नागरिकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीएलए का आरोप है कि चीन पाकिस्तान सरकार के साथ मिलीभगत करके बलूचिस्तान के संसाधनों को लूट रहा है.

Recent Comments