टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : विवाहिता का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल किया. इसके बाद उससे पैसे की वसूली शुरू कर दी. महिला ने इसकी जानकारी अपने परिजनों के माध्यम से स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
आपको बताते चलें कि गुमला जिले के सिसई बस्ती गांव निवासी अब्दुल वाहिद अंसारी (25) की करतूतों से तंग आकर एक महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी. इसके बाद पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार कर गुमला जेल भेज दिया. अब्दुल वाहिद अंसारी पर एक महिला द्वारा अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने और पैसों की मांग करने के गंभीर आरोप लगाए हैं.
इस संबंध में थानेदार संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सिसई की एक महिला ने कुछ दिन पहले इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसमें आरोप लगाया गया था कि अब्दुल वाहिद अंसारी व्हाट्सएप के माध्यम से उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो वायरल कर उसे ब्लैकमेल कर पैसे की मांग कर रहा है. केस दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया था. इधर, पुलिस को सूचना मिली थी कि वह अपने घर लौटा है और परिवार के बीच छिपकर रह रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने उसके घर में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उसे गुमला जेल भेज दिया गया.
Recent Comments