TNP DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 11 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) में 'पीएम धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' की शुरुआत करेंगे. इन दोनों योजनाओं पर कुल 35,440 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा देश का कृषि और ग्रामीण क्षेत्र  11 अक्टूबर को एक नए इतिहास का साक्षी बनने वाला है. नई दिल्ली में सुबह करीब 10:30 बजे पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के शुभारंभ का सौभाग्य मिलेगा. इन योजनाओं से जहां कम उपज वाले 100 जिलों में पैदावार बढ़ाने के प्रयासों को बल मिलेगा, वहीं दालों के उत्पादन में भी तेजी आएगी. इस विशेष कार्यक्रम में कृषि और इससे जुड़े सेक्टर की 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सुअवसर मिलेगा. इनसे ना केवल हमारे किसान भाई-बहनों के जीवन में नई खुशहाली आएगी, बल्कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी और मजबूत होगा.

क्या है पीएम धन-धान्य कृषि योजना

इस योजना का उद्देश्य 100 कम उत्पादकता वाले जिलों में कृषि उत्पादकता बढ़ाना है. इसके लिए 24,000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है. वहीं इस योजना के तहत सिंचाई सुविधाएं, भंडारण और क्रेडिट सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी. 

दलहन आत्मनिर्भरता मिशन

इस मिशन का उद्देश्य दालों की उत्पादकता बढ़ाना और देश को दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाना है. इसके लिए 11,440 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है.

इन योजनाओं के शुभारंभ के अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृषि, पशुपालन और मत्स्य पालन क्षेत्र से जुड़ी 1,100 परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. इसके अलावा, वह किसानों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे और उनके साथ संवाद करेंगे.