टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो देखने को मिलते है जिनमें लोग पालतू जानवरो के साथ जंगली जानवरो के साथ भी मस्ती करते हुए नजर आते है लेकिन कभी-कभी यह मस्ती उन लोगों पर भारी भी पड़ जाती है क्योंकि जंगली जानवर मूडियाल होते हैं कब उनके दिमाग में क्या आ जाए कोई नहीं जानता. ऐसे में इनसे सावधान रहने में ही भलाई है, लेकिन लोग इस बात को नहीं समझते है और जान बुझकर कुछ गलतियां कर बैठते है.
काफी ख़ौफ़नाक है सांप का वीडियो
दरसल सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों की रूह कांप जा रही है जिसमे एक विशालकाय अजगर सांप एक युवक को पूरी तरह से लपेट लिया इस वीडियो को देखकर लोग हैरान है क्योंकि वीडियो है ही इतना भयावह.वीडियो में आप देखेंगे कि एक युवक अजगर का सिर पकड़े हुए है और अपने वश में करने की कोशिश कर रहा है लेकिन अजगर भी कहां हार मानने वाला था.अजगर ने धीरे-धीरे युवक के पूरे शरीर के साथ लपेट लिया जिससे युवक की सांस फूलने लगी वह पूरी कोशिश करता रहा कि अजगर से बच जाए लेकिन अजगर ने अपने आवेश में ले लिया था.
सोशल मीडिया पर लोग काफी कर रहे है पसंद
काफ़ी देर की मशक्कत के बाद युवक ने अपने आप को अजगर की पकड़ से आजाद किया अब अजगर और युवक के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी ज्यादा शेयर कर रहे है.क्योंकि ये मंजर काफी खौफनाक था. इस वीडियो ने लोगों की रूह कपा दी.वीडियो इंस्टाग्राम पर @german.a.almonte नामक अकाउंट से शेयर किया गया है.जिसको अब तक करोडो लोगों ने देखा है.लोग वीडियो को लाइक शेयर और कमेंट भी कर रहे है.
वीडियो पर आ गई है कमेंट्स की बाढ़
वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया कि हे भगवान…सांप ने तो बुरी तरह जकड़ लिया. वहीं, एक दूसरे यूजर ने वीडियो पर संदेह जताते हुए पूछा, कहीं ये एआई से बना तो नहीं? एक अन्य यूजर ने इसे ‘पागलपन’ बताया.

Recent Comments