TNP DESK- बिहार में NDA सीट शेयरिंग को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. उपेंद्र कुशवाहा नाराज चल रहे है. बीती रात केंद्रीय मंत्री देर रात केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय उनसे बातचीत करने पहुंचे थे. बातचीत करने के बाद नित्यानंद राय बिना मीडिया से बात किए निकल गए. उसके बाद उपेंद्र कुशवाहा से पत्रकारों ने पूछा कि क्या हुआ तो उन्होंने कहा जिन लोगों ने हमसे मुलाकात की उनसे यह बात पूछना चाहिए.  

 एनडीए में कुछ भी ठीक नहीं : उपेंद्र कुशवाहा

 उपेंद्र कुशवाहा से पूछा गया कि आप नाराज है, आपको जो सीट मिली है उससे संतुष्ट नहीं है तो उन्होंने कहा कि नाराजगी की बात नहीं है.  मैं यही कह सकता हूं कि इस टाइम एनडीए में कुछ भी ठीक नहीं है.राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से बात की तो उन्होंने NDA में टूट के संकेत दे दिए हैं.

वहीं उन्होंने कहा कि आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली बुलाया है. इसलिए वे आज गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के साथ दिल्ली जा रहे हैं.