टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अमन साहू गैंग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. गिरोह के कुख्यात सदस्य चंदन साव को एटीएस की विशेष अदालत से बेल मिल गई है. अदालत ने यह फैसला 90 दिनों के अंदर चार्जशीट दाखिल नहीं करने के आधार पर सुनाया है, जिससे चंदन साव को कानूनी राहत मिली है.

चंदन साव के खिलाफ दर्ज है 22 अपराधिक मामले

चंदन साव के खिलाफ अलग-अलग थानों में कुल 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं, लेकिन यह पहला मामला है, जिसमें उसे जमानत मिली है. चंदन साव पर जेल में रहते हुए भी कोयला कारोबारियों, ठेकेदारों और अन्य कारोबारियों से लेवी वसूलने और हमले करवाने का आरोप है.

कहां से शुरू हुआ था या मामला

यह मामला 29 अप्रैल 2024 को शुरू हुआ, जब एटीएस को गुप्त सूचना मिली कि अमन साहू गिरोह का सदस्य मनिंदर कुमार पतरातू में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. सूचना के आधार पर एटीएस की टीम महतो चौक पहुंची और पूछताछ के दौरान मनिंदर को मौके से भागने के दौरान पकड़ लिया गया.

इस दौरान जब मनिंदर की तलाशी ली गई तो उसके पास से 22 बोर का लोडेड रिवॉल्वर और 35 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पूछताछ में मनिंदर ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि वह अमन साहू और चंदन साव के कहने पर कोयला व्यापारियों और ठेकेदारों पर हमला करने के लिए शूटरों को हथियार मुहैया कराता था. यह मामला एटीएस 1/2024 के नाम से दर्ज है, जिसमें अमन साहू, चंदन साव और मनिंदर कुमार को आरोपी माना गया था. चंदन साव 18 जुलाई 2023 से जेल में है, जबकि गिरोह का सरगना अमन साहू पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चुका है.