टीएनपी डेस्क (TNP DESK): इन दिनों ना जाने लोगों को क्या हो गया है जो रिश्तों को तार तार करने में लगे है. कभी दादी-पोते के साथ फरार हो जाती है,तो कभी समधि-समाधान के साथ तो कभी दामाद-सास के साथ फरार हो जाता है. वही अब भांजा और मौसी के बीच की प्रेम कहानी सामने आई है, जो काफी चौंकनेवाली है. जहां दरवाजे पर दूल्हा बारात लेकर खड़ा था लेकिन मौसी भांजे के साथ फरार हो गयी.
शादी से पहले भांजे संग फरार हुई मौसी
आपको बताये कि सनातन धर्म में मौसी और भांजे का रिश्ता मां-बेटे का होता है. जहां मां से भी ज्यादा मौसी से भांजी को प्यार मिलता है, लेकिन बदलते दौर के साथ इन रिश्तों में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. जहां लोग मां-बेटे का रिश्ता को शर्मशार करने से भी लोग पीछे नहीं हट रहे है. पूरा मामला बिहार के नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र के गांव का है,जो काफी चर्चा का विषय बन चुका है.
मौसी-भांजे का रिश्ता हुआ तार-तार
इस अजीबो गरीब प्रेम कहानी ने सबको परेशान कर दिया है. एक तरफ जहां परिवार वाले इज्जत के लाज से मुंह छुपा रहे हैं तो वहीं गांव वाले भी हैरत में पड़ गए है. जहां 19 साल की एक युवती ने अपने भांजे के साथ ही रिश्तो के सीमाओं को दरकिनार करते हुए प्यार फरार भी हो गई.
11 मई को होनी थी शादी
आपको बताये कि लड़की की शादी 11 मई को होनी थी, बारात आने की तैयारी पूरे घर वाले कर रहे थे. घर में मेहमानों का आना भी शुरू हो गया था, वही आंगन में शहनाई शोर था दरवाजा पर बारातियों के स्वागत की तैयारी हो रही थी, लेकिन परिवार वालों को क्या पता था कि उनकी बेटी की शादी से पहले ही उनकी बेटी ऐसा कांड करेगी कि वह कभी मुंह दिखाने के लायक नहीं बचेंगे.
इस तरह प्यार चढ़ा परवान
मिली जानकारी के मुताबिक 6 दिन पहले ही होती घर से अचानक गायब हो गई, जब परिजनों ने उसे ढूंढा तो पता चला कि वह दूर के रिश्तेदार यानि चचेरे भांजे के साथ भाग गई है घरवालों ने बताया कि वह युवक अक्सर उसके घर आया जाया करता था,इसी दौरान दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा और उन्होने मौसी और भांजे के रिश्ते को दागदार कर दिया.
इस वजह से भागी युवती
वही गांव वालों का ये भी कहना है कि दोनों के बीच की प्रेम कहानी की भनक परिवार वालों को लग चुकी थी जिसके बाद बदनामी से बचने के लिए घरवालों ने जल्दीबाजी में युवती की शादी तय की, लेकिन लड़की का का दिल तो अपने भांजे से लग चुका था तो फिर वह दूसरी जगह शादी कैसे करती. उसने सभी ताने बाने को तोड़ते हुए परिवार के सामाजिक स्थिति को दरकिनार करते हुए भांजे के साथ भाग गई.
Recent Comments