टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सांप देखने में काफी ज्यादा खतरनाक होते हैं जिसे देखते ही या नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते है. लोग चाहते है कि उनके संपर्क से दूर हैं, लेकिन सोचिए अगर छोटी सी बच्ची के साथ कोई नाग-नागिन का जोड़ा लिपटकर रात भर सोये रहे तो फिर क्या होगा. दरअसल एक हैरान करनेवाला मामला बिहार के गया जिले से सामने आया है. जहां जहरीला सांप 10 साल की बच्ची से रात भर लिपट कर सोता रहा, लेकिन बच्ची को इसकी भनक तक नहीं लगी.
बच्ची की मां की पड़ी नजर तो चिल्लाने लगी
जब बच्ची की मां ने देखा तो वह चीखने लगी क्योंकि बच्ची के गले में एक नहीं बल्कि दो जोड़े सांप लिपटे हुए थे. इसे भारत के पांच जहरीले सांपों में से एक माना जाता है, जिसके डंसने से लोगों का बचना मुश्किल हो जाता है. दरअसल, यह पूरी घटना गया जिले के फतेहपुर थाने के जम्हेटा गांव की है. गांव के रहने वाले राजू कुमार केसरी अपने पूरे परिवार के साथ घर में सो रहे थे. रात में जब उनकी पत्नी की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि उनकी 10 साल की बेटी के गले में सांप का जोड़ा लिपटा हुआ है, जिसके बाद वह जोर-जोर से चीखने लगी. जैसे ही सैकड़ों लोगों को इस बात की जानकारी हुई तो परिवार के लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आगे क्या करें.
इस तरह पिता ने बचाई जान
असमंजस की स्थिति में बच्ची के पिता ने अपनी बेटी की जान बचाने के लिए एक उपाय निकाला. अपनी जान की परवाह किए बिना उसने दोनों सांपों के मुंह को अपने हाथों में पकड़ लिया और उन्हें इतनी जोर से दबाया कि दोनों की मौत हो गई. इस तरह बच्ची की जान बच गई. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
पूरी तरह स्वस्थ्य हैं पिता
इसके बाद बच्ची के पिता स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां जब उनकी डॉक्टरी जांच की गई तो वो पूरी तरह स्वस्थ थे, बच्ची के पिता ने बताया कि जब उन्होंने अपनी बेटी के गले में सांपों को लटकते देखा तो उन्हें समझ में नहीं आया कि क्या करें. कैसे अपनी बेटी की जान बचाएं फिर बिना कुछ समझे उन्होंने दोनों सांपों के मुंह को कसकर पकड़ लिया, जिससे दोनों सांपों की मौत हो गई.
Recent Comments